वर्ष 2021 में मुख्य ग्रहस्थिति को देखें तो इस वर्ष शनि का संचार पूरे वर्ष मकर राशि में होगा बृहस्पति मकर/कुम्भ में राहु वृष में और केतु का संचार वृश्चिक राशि में रहेगा ।
मीन राशि वालों के लिए 2021 के फल को देखें तो इस साल आपकी लाईफ में कुछ पजिटिव चेनजिस होंगे तो कुछ प्रॉब्लम्स भी बढ़ेंगी इसलिए ये साल आपको मिक्स्ड रिजल्ट्स देने वाला रहेगा। काफी लम्बे समय से आपको जो फैमिली आर्ग्युमेंट्स, प्रॉपर्टी से जुडी समस्याएं और करियर को लेकर प्रॉब्लम्स आ रही होंगी तो वो सब प्रॉब्लम्स इस साल सॉल्व होंगी, करियर में भी पॉजिटिव चेनजिस आएंगे और परिवार में भी शांति का वातावरण बनेगा। इस साल आपके लिए चेंजिंग बात ये है के इस साल केतु आपके भाग्यस्थान में ट्रांजिट कर रहा है इसलिए इस साल आपके सभी टास्क शुरूआती अड़चनों के बाद पूरे होंगे और आपके एफर्ट्स में भागदौड़ के बाद ही सफलता मिलेगी इसलिए अगर आपके कार्यों में अड़चने आएं तो परेशान ना हों थोड़ा बहुत अड़चनों के बाद आपके सभी काम पूरे जरूर हो जायेंगे और आपका हार्डवर्क आपको अच्छे परिणाम जरूर देगा।
स्वास्थ - स्वास्थ के नजरिये से ये वर्ष आपके लिए अच्छा रहेगा , इस वर्ष स्वास्थ को लेकर कोई बड़ी समस्या या उतार चढाव नहीं होंगे और आपका स्वास्थ स्थिर बना रहेगा।
करियर - आपके करियर के लिए ये साल अच्छा रहेगा और इस साल करियर में आपको बीते वर्ष की तुलना में ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे और जिन लोगों को काफी लम्बे समय से करियर में प्रॉब्लम्स आ रही थीं उन्हें भी इस साल पॉजिटिव चेनजिस देखने को मिलेंगे और करियर में आ रही समस्याएं दूर होंगी।
जॉब - जो लोग जॉब कर रहे हैं उनकी जॉब को लेकर ये साल पिछले साल के मुकाबले कम्पेरिटिवली बैटर रहेगा, हालाँकि इस साल जॉब में कोई बड़ी अपॉर्चुनिटी तो नहीं होगी लेकिन पिछले साल के मुकाबले ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे और जॉब में चल रही सभी पुरानी प्रॉब्लम्स ठीक होंगी और जॉब कंटीन्यू आगे बढ़ती रहेगी।
बिजनेस - बिजनेस फील्ड से जुड़े लोगों के लिए भी ये साल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स देगा आपके काम में बढ़ोत्तरी होगी बिजनेस में बहुत से नए सुअवसर मिलेंगे और लाभ भी पहले से ज्यादा बढ़ जायेगा तो कुल मिलाकर इस साल आपका बिजनेस तेजी से आगे बढ़ेगा।
आर्थिक स्थिति - ये साल आर्थिक नजरिये से भी आपके लिए ठीक रहेगा हालाँकि कोई बहुत विशेष परिणाम या बड़ा धन लाभ तो नहीं होगा पर आपकी नियमित आय अच्छे से चलती रहेगी और पैसों को लेकर आपकी सभी जरूरतें पूरी होती रहेंगी तो कुल मिलाकर फाइनेंशियली ये साल आपके लिए ठीक रहेगा।
लव रिलेशन - जो लोग लव रिलेशन में हैं उनके लिए ये साल लव रिलेशन में प्रॉब्लम्स बढ़ाने वाला रहेगा इस साल आपको अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी कॉन्शियस रहना होगा क्योंकि इस साल पार्टनर के साथ आर्ग्युमेंट्स की सिचुएशन कई बार बन सकती है इसलिए आपस में आर्ग्युमेंट्स से बचें वरना इससे आपकी रिलेशनशिप पर नैगेटिव इफ्फेक्ट पड़ेंगे
मैरिड लाईफ - मैरिड लाईफ को लेकर ये साल आपके लिए समान्य रहेगा और आपका वैवाहिक जीवन ठीक ठाक चलता रहेगा अपने जीवन साथी के साथ तालमेल ठीक रहेगा, नार्मल आर्ग्युमेंट्स हो सकते हैं पर कोई बड़ी समस्या नहीं होगी, तो मैरिड लाइफ के नजरिये से ये साल आपके लिए नार्मल रहेगा।
शेयर मार्किट - शेयर मार्किट से जुड़े लोगों या शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने वाले लोगों के लिए ये साल एवरेज रिजल्ट्स देगा इस साल आपको प्रॉफ़िट्स तो होते रहेंगे लेकिन एक्सपैकेटड गेन नहीं होगा, मार्च तक का टाईम आपको ज्यादा अच्छे प्रॉफ़िट्स देगा इसके बाद का साल आपके लिए औसत परिणाम वाला रहेगा।
स्टूडेंट्स के लिए वर्ष 2020 - स्टूडेंट्स के लिए ये साल कम्पैरिटिवली बैटर रहेगा लेकिन इस साल आपको अपनी कॉन्सन्ट्रेशन पावर पर ज्यादा ध्यान देना होगा और अगर आप अपनी मानसिक एकाग्रता को बनाकर रखेंगे तो ये साल स्टडी के पॉइंट ऑफ़ व्यू से आपके लिए अच्छा रहेगा।
एस्ट्रो टिप - छोटी मोटी अड़चनों से ना घबराएं अपने एफर्ट्स लगातार करते रहें तो आपके सभी काम जरूर पूरे होंगे।
इस वर्ष ये उपाय आपके लिए शुभ और सहायक होंगे -
1. ॐ बृम बृहस्पते नमः इस मंत्र का रोज एक माला जाप करें।
2. हर बृहस्पतिवार को भीगी हुई चना दाल और गुड़ गाय को खिलाएं।
3. अपने हाथ से किसी भी दिन एक कम्बल किसी जरूरमंद व्यक्ति को जरूर दान करें।
4. कुत्तों को रोज भोजन दें।