1. प्रतिदिन प्रातःकाल में कुछ देर के लिए सूर्य दर्शन अवश्य करें और सूर्य भगवान् को जल अर्पित करें।
2. महामृत्युंजय मंत्र का सामर्थ्यानुसार मात्रा में प्रतिदिन जाप करें।
3. अपनी जन्मकुंडली के लग्नेश ग्रह का रत्न धारण करें।
4. घर में तुलसी का पौधा अवश्य रखें और प्रातः सायं वहां घी का दीपक जलाएं।
5. अपने घर की पूर्व दिशा को विशेष रूप से साफ स्वच्छ रखें वहां कूड़ा कचरा बिलकुल न रखें।
6. प्रातःकाल में एक दो घंटे के लिए पूर्व और उत्तर दिशा की खिड़किया अवश्य खोलकर रखें और सूर्य के प्रकाश को
अंदर आने दें।
7. घर की पूर्व और उत्तर दिशा में हरे पौधे अवश्य लगाएं।
8. घर की पूर्व और उत्तर दिशा में टॉयलेट बिलकुल ना बनायें।
9. टॉयलेट के गेट को हमेशा बंद करके रखें।
10. घर के नैऋत्य कोण (साउथवैस्ट) में कोई खिड़की या गेट बिलकुल न रखें।
इन सभी टिप्स को फॉलो करने पर आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा और बढ़ेगी और आप स्वस्थ रहेंगे