ये ग्रहयोग दिलाएंगे स्पोर्ट्स में सफलता - " विशेष रूप से तो "मंगल" को ही खेलों या स्पोर्ट्स का कारक मना गया है क्योंको खेलों में सफलता के लिए व्यक्ति का शारीरिक गठन, मांसपेशियां, फिटनेस और कार्य और पुरुषार्थ-क्षमता बहुत अच्छी होनी चाहिए इसके आलावा हिम्मत, शक्ति, पराक्रम, निर्भयता और प्रतिस्पर्धा का सामना करना एक अच्छे खिलाडी के गुण होते हैं और इन सभी का नियंत्रक ग्रह मंगल होता है इसलिए स्पोर्ट्स में जाने के लिए हमारी कुंडली में मंगल का अच्छी स्थिति में होना बहुत आवश्यक है। कुंडली का "तीसरा भाव" भी शारीरिक मेहनत, भागदौड़, प्रक्रम और निडरता का कारक होने से खिलाडियों की कुंडली में तीसरे भाव का भी बहुत महत्त्व होता है। खेलो में प्रतिस्पर्धा (Competition) का सामना करके ही खिलाडी आगे बढ़ते हैं इसलिए कुंडली का "छटा" भाव ( कॉम्पटीशन कारक) भी यहाँ अपनी विशेष भूमिका निभाता है "
स्पोर्ट्स में सफलता के कुछ विशेष योग -
1. यदि मंगल बलि होकर कुंडली के दशम भाव में बैठा हो या दशम भाव पर मंगल की दृष्टि हो तो स्पोर्ट्स में सफलता मिलती है।
2. यदि मंगल स्व या उच्च राशि (मेष, वृश्चिक, मकर) में होकर केंद्र(1,4,7,10) त्रिकोण(1,5,9) आदि शुभ भाव में बैठा हो तो तो स्पोर्ट्स में अच्छी सफलता दिलाता है।
3. यदि मंगल , शनि से पांचवे या नौवें भाव में बलि होकर बैठा हो तो भी स्पोर्ट्स में सफलता मिलती है।
4. तीसरे भाव के स्वामी का तीसरे भाव में ही बैठना या तीसरे भाव को देखना भी स्पोर्ट्स में जाने के लिए सहायक होता है।
5. षष्टेश का छटे भाव में बैठना या छटे भाव को देखना भी एक खिलाडी के लिए सहायक होता है।
6. कुंडली के तीसरे भाव में क्रूर ग्रहों ( राहु, केतु, शनि, मंगल, सूर्य) का होना एक खिलाडी का प्रक्रम बढ़ा कर उसे प्रतिस्पर्धा में आगे रखता है।
7. यदि तृतीयेश दसवें भाव में हो और मंगल ठीक स्थिति में हो तो भी खेलों में सफलता मिलती है।
8. पंचमहापुरुष योगों में से "रूचक-योग" का कुंडली में बनना स्पोर्ट्स में सफलता दिलाता है।
विशेष - तो यहाँ हमने देखा के खेलों में सफलता या अच्छा करियर बनाने में मुख्य रूप से मंगल की भूमिका तथा तीसरे और छटे भाव की सहायक भूमिका है परन्तु इसके अतिरिक्त किसी भी खेल से जुड़े खिलाडी की कुंडली में "बुध" जितना मजबूत और अच्छी स्थिति में होगा वह खिलाडी उतना ही जल्दी और अच्छे निर्णय ले पाएगा जिससे प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने में सहायता होगी अतः एक खिलाडी की कुंडली में बुध का मजबूत होना उसकी क्षमताओं को कई गुना बढ़ा देता है
।। श्री हनुमते नमः।।
अपनी व्यक्तिगत कुंडली के विश्लेषण या किसी भी प्रश्न के सटीक ज्योतिषीय समाधान के लिए के लिए हमसे कंसल्ट करें ऑनलाइन (Online Consultation Option) या मेसेज करें हमारे Whatsapp नंबर पर - 9068311666
#CareerinSports #Spportsmesafaltakeyog #Careerincricket #Careerinfootball #Kundalimecricketerbannekeyog #Sportmecareerrgraha