वर्ष 2020 में मुख्य ग्रहस्थिति को देखें तो इस वर्ष शनि का संचार पूरे वर्ष मकर राशि में होगा बृहस्पति धनु में राहु मिथुन में और केतु का संचार धनु में होगा।
मेष राशि वाले लोगों के लिए वर्ष 2020 को देखें तो ये वर्ष आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला और बीते वर्ष की तुलना में ज्यादा अच्छा फल देने वाला रहेगा, इस वर्ष आपके लिए दो बड़े सकारात्मक परिवर्तन ये होंगे के एक तो पिछले वर्ष बृहस्पति का आपकी राशि से आठवे भाव में गोचर करना आपके जीवन में स्वास्थ समस्याओं को बढ़ा रहा था पर इस वर्ष बृहस्पति का संचार आपके भाग्य स्थान में होगा जो स्वास्थ के नजरिये से तो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होगा ही पर साथ ही आपका भाग्योदय भी होगा, इसके अलावा पिछले वर्ष शनि आपके भाग्य स्थान में चल रहा था जिससे भाग्य में अड़चने आ रही थी पर इस वर्ष शनि का गोचर आपके कर्म स्थान में होगा जिससे जीवन में चल रहा संघर्ष भी कम होगा और साथ ही आपकी प्रोफेशनल लाईफ में भी अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। इस वर्ष आपका आत्मविश्वास अच्छा बना रहेगा लम्बे समय से चल रहा मानसिक तनाव कम होगा जीवन में मानसिक शांति बढ़ेगी और आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। इस वर्ष आपका भाग्य अच्छा रहेगा लम्बे समय से जीवन में चल रही अड़चने दूर होंगी और आपके सभी रुके काम पूरे होंगे और किये गए सभी प्रयास सफल रहेंगे। इस वर्ष आपके करियर में भी अच्छे चेनजिस आएंगे और करियर में प्रोग्रैस होगी, आर्थिक दृष्टि से भी ये वर्ष आपके लिए ठीक रहेगा। जो लोग किसी लव-रिलेशन में हैं उनके लिए ये साल अच्छा रहेगा और विवाहित लोगों के लिए वैवाहिक जीवन की स्थिति समान्य रहेगी। तो इस साल की ग्रहस्थिति के अनुसार कुल मिलाकर ये वर्ष आपके लिए अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा जीवन में उन्नति मिलेगी और आपके सभी कार्य सफल होंगे।
करियर - ये वर्ष आपके करियर के लिए बहुत ख़ास और शुभ रहेगा और करियर में कुछ ना कुछ बड़े सकारात्मक परिवर्तन आएंगे, इस वर्ष आपको अपने करियर में काफी अच्छे और एक्सपेक्टेड रिजल्ट्स मिलेंगे करियर को लेकर आपकी प्लानिंग्स भी आगे बढ़ेंगी इसलिए अगर आप करियर में किसी बदलाव या कुछ नया प्लान कर रहे थे तो इस साल आपको इसमें अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे, तो कुल मिलाकर ये साल आपके करियर में प्रोग्रैस कराने वाला रहेगा।
जॉब - जो लोग जॉब कर रहे हैं उनकी जॉब इस साल अच्छे से चलती रहेगी अगर जॉब में कुछ समस्याएं चल रही थीं तो जनवरी के बाद से जॉब में चल रही सभी समस्याएं दूर हो जाएँगी साथ ही जॉब में प्रोमोशन के अच्छे चांस होंगे, ये साल ऐसे सभी लोगों के लिए भी अच्छा होगा जिन्हे काफी समय से जॉब नहीं मिल पा रही थी इस साल जनवरी के बाद से आपको जॉब मिलने की अच्छी संभावनाएं बनेंगी, तो ये साल जॉब करने वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा और जॉब में प्रोमोशन के योग भी बनेंगे।
बिजनेस - बिजनेस फील्ड से जुड़े लोगों के लिए भी ये साल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स देगा आपके काम में बढ़ोत्तरी होगी बिजनेस में बहुत से नए सुअवसर मिलेंगे और लाभ भी पहले से ज्यादा बढ़ जायेगा तो कुल मिलाकर इस साल आपका बिजनेस तेजी से आगे बढ़ेगा।
आर्थिक स्थिति - ये साल आर्थिक नजरिये से भी आपके लिए ठीक रहेगा हालाँकि कोई बहुत विशेष परिणाम या बड़ा धन लाभ तो नहीं होगा पर आपकी नियमित आय अच्छे से चलती रहेगी और पैसों को लेकर आपकी सभी जरूरतें पूरी होती रहेंगी तो कुल मिलाकर फाइनेंशियली ये साल आपके लिए ठीक रहेगा।
लव रिलेशन - जो लोग किसी लव रिलेशन में हैं उनके लिए ये साल अच्छे रिजल्ट्स दने वाला रहेगा, पिछले काफी समय से लव लाईफ में जो आर्ग्यूमेंन्ट्स या मतभेद की स्थिति बन रही थी उसमे सुधार होगा आपकी लव लाईफ में पॉजिटिव चैनजिस आएंगे पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल रहेगा और आपकी रिलेशन में स्वीटनैस बढ़ेगी, अगर आप किसी पार्टनर की तलाश में हैं तो इस साल आपको आपका पार्टनर मिल जायेगा।
मैरिड लाईफ - मैरिड लाईफ को लेकर ये साल आपके लिए समान्य रहेगा और आपका वैवाहिक जीवन ठीक ठाक चलता रहेगा अपने जीवन साथी के साथ तालमेल ठीक रहेगा, नार्मल आर्ग्युमेंट्स हो सकते हैं पर कोई बड़ी समस्या नहीं होगी, तो मैरिड लाइफ के नजरिये से ये साल आपके लिए नार्मल रहेगा।
शेयर मार्किट - शेयर मार्किट से जुड़े लोगों या शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने वाले लोगों के लिए ये साल अच्छा रहेगा, पिछले काफी समय से आपको अपनी इन्वेस्टमेंट के हिसाब से अच्छा रिटर्न या लाभ नहीं मिल पा रहा होगा पर ये साल पिछले साल के मुकाबले काफी अच्छा रहेगा, इस साल आपकी इन्वेस्टमेंट से आपको अच्छा लाभ होगा और अगर आप नुकसान में चल रहे थे तो इस साल आपको अच्छी रिकवरी मिलेगी और आपकी इन्वेस्टमेंट आपको अच्छा मुनाफा दिलाएगी। (*ये आपकी राशि के अनुसार समान्य जानकारी है, अपनी व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार सटीक जानकारी के लिए हमसे कंसल्ट करें ऑनलाइन - 9068311666)
स्टूडेंट्स के लिए वर्ष 2020 - स्टूडेंट्स के लिए भी ये साल अच्छा और पॉजिटिव चेंज लाने वाला रहेगा, पिछले काफी समय से स्ट्रेस बढ़ने और पढाई में ठीक से फोकस ना बन पाने की समस्या चल रही होगी पर इस साल पढाई में आपकी मेन्टल स्टेबिलिटी अच्छी रहेगी आपकी परफॉर्मेंस पहले से बैटर हो जाएगी और पढाई में अच्छे रिजल्ट्स मिलने लगेंगे, तो ये साल आपकी पढाई के लिए अच्छा है इसलिए मन लगाकर पढ़ें अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे।
एस्ट्रो टिप - छोटी मोटी अड़चनों से ना घबराएं इस वर्ष भाग्य आपका साथ देगा इसलिए समय का अच्छे से उपयोग करें और अपने लिए सभी इम्पोर्टैंट्स डिसीजन्स आप इस साल ले सकते आपको सफलता मिलेगी।
इस वर्ष ये उपाय आपके लिए शुभ और सहायक होंगे -
1. हनुमान चालीसा का रोज पाठ करें।
2. ॐ अंग अंगारकाय नमः इस मंत्र का रोज एक माला जाप करें।
3. हर बुधवार को मोतीचूर के दो लड्डू मंदिर में गणेश जी को चढ़ाएं।
4. प्रतिदिन कुत्तों को भोजन दें।
।। श्री हनुमते नमः।।
अगर आप अपने जीवन से जुडी किसी भी समस्या किसी भी प्रश्न जैसे – हैल्थ, एज्युकेशन, करियर, जॉब मैरिज, बिजनेस आदि का सटीक ज्योतिषीय विश्लेषण और समाधान लेना चाहते हैं तो हमारी वैबसाईट पर Online Consultation के ऑप्शन से ऑनलाइन कंसल्टेशन लेकर अपनी समस्या और प्रश्नो का घर बैठे समाधान पा सकते हैं अभी प्लेस करें अपना आर्डर कंसल्ट करें ऑनलाइन Customer Care & WhatsApp - 9068311666
#YearlyRashifal #MeshRashi2020 #Mesh2020rashifal #AriesRashifal2020 #AriesHoroscope2020 #mesh2020predictions, #mesh2020rashimoney, #meshrashifal2020, #meshrashi2020rashifal, #ariesrashifal2020, #aries2020lovehoroscope, #aries2020horoscopeinhindi, #aries2020horoscope, #मेषराशि2020, #मेषराशिफल2020, #ariesrashifal2020, #ariesrashi2020