वर्ष 2020 में मुख्य ग्रहस्थिति को देखें तो इस वर्ष शनि का संचार पूरे वर्ष मकर राशि में होगा बृहस्पति धनु में राहु मिथुन में और केतु का संचार धनु में होगा।
सिंह राशि वाले लोगों के लिए वर्ष 2020 को देखें तो, ये वर्ष आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला और अच्छे रिजल्ट्स देने वाला रहेगा, पिछले एक साल से वृश्चिक राशि में बृहस्पति का मूवमेंट आपके पारिवारिक जीवन के लिए अच्छा नहीं था इसलिए काफी लम्बे समय से फैमिली आर्ग्युमेंट्स या पारिवारिक विवादों की स्थिति आपको परेशान होगी पर इस साल बृहस्पति का मूवमेंट धनु राशि में होना आपके लिए शुभ है इसलिए लम्बे समय से चल रहे फैमिली आर्ग्युमेंट्स की दिक्कत दूर होगी और आपके परिवार में शांति बढ़ेगी, इस साल शनि का मूवमेंट भी पिछले साल के मुकाबले आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा जिससे आपके जीवन में चल रहा मानसिक तनाव दूर होगा विरोधोयों पर विजय मिलेगी और जो लोग किसी भी तरह के कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस साल अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। इस साल आपका आत्मविश्वास अच्छा बना रहेगा और जीवन में मानसिक शांति बढ़ेगी, इस साल आपका भाग्य मजबूत बना रहेगा और आपकी जो प्लानिंग्स लम्बे समय से रुकी हुई थीं या जो काम पूरे नहीं हो पा रहे थे वो सब रुके काम पूरे होंगे और ये साल आपके जीवन में प्रोग्रेस कराने वाल रहेगा, इस साल आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी जीवन में शांति भी बढ़ेगी और धन लाभ या आय के श्रोत भी पहले से ज्यादा बेहतर हो जायेंगे। तो कुल मिलाकर ये साल आपके लिए पॉजिटिव चेनजिस वाला रहेगा और आपकी सभी एक्सपेक्टेशंस पूरी होंगी।
स्वास्थ - इस साल आपका स्वास्थ अच्छा बना रहेगा स्वास्थ के नजरिये से ये साल आपके लिए अच्छा है, हालाँकि पेट और डाइजेशन की प्रॉब्लम आपको थोड़ा परेशान करेगी इसलिए खान पान पर ध्यान रखें पर कोई बड़ी समस्या नहीं होगी इस साल आपका स्वास्थ अच्छा बना रहेगा।
करियर - करियर के नजरिये से ये साल आपके लिए नॉर्मल रहेगा, इस साल आपका करियर ठीक ठाक अच्छे से चलता रहेगा करियर में कोई उतर चढ़ाव नहीं आएंगे और आपके सभी ऑफिशियल टास्क अच्छे से पूरे होते रहेंगे और करियर नॉर्मली चलता रहेगा, अगर अपने करियर को लेकर आपकी कुछ नयी प्लानिंग्स हैं तो आप इस साल नेक्स्ट स्टैप ले सकते हैं रिजल्ट्स अच्छे रहेंगे।
जॉब - अगर आप जॉब करते हैं तो ये साल पिछले साल की तुलना में आपके लिए ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स देने वाला रहेगा, जिन लोगों को पिछले काफी लम्बे समय से अपनी जॉब में कोई न कोई प्रॉब्लम आ रही थी या जॉब में स्ट्रगल बना हुआ था ऐसे सभी लोगों को इस साल रिलीफ मिलेगा उनकी जॉब प्रॉब्लम्स सॉल्व हो जाएँगी और जॉब में स्टेबिलिटी आएगी साथ ही प्रोग्रेस के चांस भी होंगे, जो लोग अपनी जॉब से संतुष्ट नहीं हैं और काफी समय से जॉब चेंज करने का सोच रहे हैं उन्हें भी इस साल अच्छी जॉब अपॉर्चुनिटीज मिल जाएगी, तो आपकी जॉब को लेकर ये साल अच्छा रहेगा।
बिजनेस - बीजनेस फील्ड से जुड़े या बिजनेस करने वाले लोगों के लिए भी ये साल बीते वर्ष के मुकाबले ज्यादा अच्छा रहेगा इस साल विशेष रूप से आपका प्रॉफिट पहले से ज्यादा बढ़ा जायेगा आपका काम तो ठीक ढंग से चलता ही रहेगा पर फाइनेंशियल प्रॉफिट पहले से ज्यादा होने लगेगा और नए लोगों के साथ भी आपके कॉन्टेक्ट्स बनेंगे जिससे आपके बिजनेस की प्रोग्रेस भी होगी, तो बिजनेस पर्सन्स के लिए भी ये साल अच्छा रहेगा।
आर्थिक स्थिति - ये वर्ष आर्थिक दृष्टि से आपके लिए बहुत अच्छा और पॉजिटिव चेंज लाने वाला रहेगा, इस वर्ष आपके जीवन में धन लाभ बढ़ेगा, अर्निंग सोर्सिज पहले से ज्यादा बेहतर हो जायेंगे और आपक फाइनेंशियल कंडीशन इम्प्रूव होगी, जॉब करने वाले लोगो को इस साल इंक्रीमेंट मिलने के अच्छे चांस हैं और बिजनेस पर्सन्स को भी इस साल पहले से ज्यादा फाइनेंशियल प्रॉफिट होगा, जिन लोगों के कुछ जरुरी काम पैसों के कारण रुके हुए थे तो इस साल आपकी फाइनेंशियल कंडीशन इम्प्रूव होने से आपके वे सभी काम भी पूरे हो जायेंगे, तो कुल मिलाकर फाइनेंशियली ये साल आपके लिए अच्छा रहेगा।
लव-रिलेशन - जो लोग लव रिलेशन में हैं उनके लिए ये साल सुखद परिवर्तन वाला रहेगा क्योंकि पिछले काफी समय से आपको अपने पार्टनर के साथ आर्ग्युमेंट्स या अपनी रिलेशन में कुछ ना कुछ प्रॉब्लम्स का सामना हो रहा होगा, पर इस वर्ष आपकी रिलेशन में चल रही सभी प्रॉब्लम्स दूर होंगी आपके पार्टनर के साथ आपका अच्छा तालमेल बनेगा और रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी, साथ ही जो लोग अपने लिए पार्टनर की तलाश में हैं उन्हें इस साल पार्टनर मिल जायेगा।
मैरिड लाईफ - वैवाहिक जीवन की दृष्टि से ये साल आपके लिए मध्यम रहेगा, विवाहित लोगों को इस साल समय समय पर थोड़ा बहुत मैरिटल आर्ग्युमेंट्स का सामना तो होता रहेगा पर सिचुएशन कंट्रोल में रहेगी कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं होगी और मैरिड लाईफ नॉर्मली चलती रहेगी, पर जितना हो सके आर्ग्युमेंट्स से बचने की कोशिश करें।
शेयर मार्किट - शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने वाले लोगों के लिए भी ये साल अच्छा रहेगा और पिछले साल के मुकाबले इस साल आपको काफी अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे, इस साल शेयर मार्किट में आपकी इन्वेस्टमेंट आपको पहले से ज्यादा प्रॉफिट कराएगी और आपका काम ज्यादा स्पीड से आगे बढ़ेगा, इस साल आपको एक्सपेक्टेड रिजल्ट्स मिलेंगे और रेग्युलर अर्निंग भी अच्छी चलती रहेगी तो कुल मिलाकर शेयर मार्किट के इन्वेस्टर्स के लिए ये साल अच्छा रहेगा। (*ये आपकी राशि के अनुसार समान्य जानकारी है, अपनी व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार सटीक जानकारी के लिए हमसे कंसल्ट करें ऑनलाइन - 9068311666)
स्टूडेंट्स के लिए वर्ष 2020 - स्टूडेंट्स के लिए ये साल बहुत पॉजिटिव चेनजिस लेकर आएगा क्योंकि पिछले साल की ग्रहस्थिति आपके लिए सपोर्टिव नहीं थी इसलिए सिंह राशि के जयादातर स्टूडेंट्स को पिछले काफी लम्बे समय से पढाई में फोकस न बन पाने मन भटकने और इरिटेशन जैसी प्रॉब्लम्स का सामना हो रहा होगा जिससे पढाई में आपकी परफॉर्मेंस भी ज्यादा अच्छी नहीं हो पा रही होगी, पर इस साल की ग्रहस्थिति आपके लिए बहुत सपोर्टिव है इसलिए इस साल पढाई में आपका फोकस भी अच्छा रहेगा आपकी कॉन्सन्ट्रेशन पावर बढ़ाएगी और आपकी परफॉर्मेंस भी पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएगी इसलिए इस साल आपको अच्छे रिजल्ट्स भी मिलेंगे, तो मन लगाकर पढाई करें और आगे बढ़ें।
एस्ट्रो टिप - छोटी मोटी अड़चनों से ना घबराएं इस वर्ष भाग्य आपका साथ देगा इसलिए समय का अच्छे से उपयोग करें और अपने लिए सभी इम्पोर्टैंट्स डिसीजन्स आप इस साल ले सकते आपको सफलता मिलेगी।
इस वर्ष ये उपाय आपके लिए शुभ और सहायक होंगे -
1. ॐ घृणि सूर्याय नमः इस मंत्र का रोज एक माला जप करें।
2. आदित्य हृदय स्तोत्र का रोज पाठ करें।
3. कुत्तों को रोज भोजन दें।
4. किसी गरीब व्यक्ति को एक कम्बल दान करें।
।। श्री हनुमते नमः।।
अगर आप अपने जीवन से जुडी किसी भी समस्या किसी भी प्रश्न जैसे – हैल्थ, एज्युकेशन, करियर, जॉब मैरिज, बिजनेस आदि का सटीक ज्योतिषीय विश्लेषण और समाधान लेना चाहते हैं तो हमारी वैबसाईट पर Online Consultation के ऑप्शन से ऑनलाइन कंसल्टेशन लेकर अपनी समस्या और प्रश्नो का घर बैठे समाधान पा सकते हैं अभी प्लेस करें अपना आर्डर कंसल्ट करें ऑनलाइन Customer Care & WhatsApp - 9068311666
#YearlyRashifal #SinghRashi2020Rashifal #SinghYearlyRashifal #LeoRashifal2020 #LeoYearlyRashifal #LeoHoroscope2020 #singh2020predictions, #singh2020money, #singhrashifal2020, #singhrashi2020rashifal, #leorashifal2020, #leo2020lovehoroscope, #leo2020horoscopeinhindi, #leo2020horoscope, #सिंहराशि2020, #सिंहराशिफल2020, #leorashifal2020, #leorashi2020