ज्योतिष में शुक्र को धन, सुख संपत्ति, घर, जायदात, भौतिक संसाधन, ऐश्वर्य, विलासिता, वैभव और आर्थिक उन्नति का कारक माना गया है, शुक्र ही हमारे जीवन के सभी भौतिक संसाधनों और समृद्धि को नियंत्रित करता है इसलिए आज के समय शुक्र सर्वाधिक महत्व रखने वाला ग्रह माना जाता है जिन लोगों की कुंडली में शुक्र बली स्थिति में होता है उन्हें जीवन में अच्छी आर्थिक स्थिति, संपत्ति ऐश्वर्य और वैभव की प्राप्ति होती है पर अगर कुंडली में शुक्र कमजोर और पीड़ित स्थिति में हो तो ऐसे में जीवन में आर्थिक विकास नहीं हो पाता जीवन में सुख संसाधनों और धन से जुडी समस्यायें उत्पन्न होती हैं और व्यक्ति आर्थिक दृष्टि से संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत करता है, जन्मकुंडली में अन्य शुभ योगों के होने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति संतुलित तो हो सकती हैं पर अगर शुक्र कमजोर है तो जीवन में ऐश्वर्य वैभव और आर्थिक स्थिरता नहीं बन पाती ऐसे में व्यक्ति समान्य आर्थिक स्थिति ही प्राप्त कर पाता है जीवन में वैभव नहीं आ पाता, और यदि कुंडली में शुक्र अति पीड़ित स्थिति में हो तो ऐसे में कुंडली में बने राजयोग भी निष्फल हो जाते हैं
यदि कुण्डली में शुक्र नीच राशि (कन्या) में हो, अष्टम भाव में हो, केतु या मंगल के साथ होने से पीड़ित हो, सूर्य के साथ समान अंशों पर होने से अस्त हो, 0 या 30 डिग्री पर होने से कमजोर हो या अन्य किसी प्रकार पीड़ित हो तो ऐसे में व्यक्ति आर्थिक स्थिति में स्थिरता नहीं आ पाती धन को लेकर अव्यवस्था बनी रहती है और व्यक्ति का आर्थिक पक्ष उसकी महत्वकांशा के अनुरूप नहीं हो पाता, व्यक्ति को संपत्ति की प्राप्ति के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ता है.......... पुरुषों के लिए शुक्र ही उनके वैवाहिक जीवन का कारक ग्रह होता है अतः पुरुषों की कुंडली में शुक्र पीड़ित होने पर विवाह में विलम्ब होना तथा वैवाहिक जीवन में संघर्ष की स्थिति बनी रहती है तथा पीड़ित शुक्र पत्नी से वैचारिक मतभेद और पत्नी के स्वास्थ में समस्याओं काकारण भी बनता है।
कुंडली में शुक्र कमजोर होने पर अगर आपको भी इन समस्याओं का सामना हो रहा हो तो ये उपाय करें -
1. ॐ शुम शुक्राय नमः का एक माला रोज जाप करें।
2. प्रत्येक शुक्रवार को चावल की खीर गाय को खिलाएं।
3. श्री सूक्त का प्रतिदिन पाठ करें।
4. किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श लेकर यदि आपके लिए शुभ हो तो "ओपल" रत्न धारण कर सकते हैं।
।। श्री हनुमते नमः।।
अगर आप अपने जीवन से जुडी किसी भी समस्या किसी भी प्रश्न जैसे – हैल्थ, एज्युकेशन, करियर, जॉब मैरिज, बिजनेस आदि का सटीक ज्योतिषीय विश्लेषण और समाधान लेना चाहते हैं तो हमारी वैबसाईट पर Online Consultation के ऑप्शन से ऑनलाइन कंसल्टेशन लेकर अपनी समस्या और प्रश्नो का घर बैठे समाधान पा सकते हैं अभी प्लेस करें अपना आर्डर कंसल्ट करें ऑनलाइन Customer Care & WhatsApp - 9068311666