ज्योतिषीय रूप से मस्तक पर तिलक लगाना अपना विशेष महत्व रखता है, यहाँ विशेष रूप से हम रोली के तिलक का महत्व देखते हैं तो........ ज्योतिषीय दृष्टि से मस्तक पर रोली का तिलक लगाना व्यक्ति में स्थित मंगल और सूर्य को मजबूत करने का एक बहुत ही सरल और सटीक उपाय है जिन लोगों की कुंडली में मंगल और सूर्य कमजोर होते हैं उनमे हमेशा आत्मविश्वास की कमी बनी रहती है विल पावर बहुत कमजोर होती है ऐसे लोग कुछ डरपोक स्वाभाव के होते हैं इनमे पराक्रम की कमी होती है और मेहनत वाले काम भी ऐसे लोग नहीं कर पाते...... तो ऐसे में अगर व्यक्ति नियमित रूप से अपने मस्तक पर रोली का तिलक लगाना शुरू करे तो उसकी कुंडली में कमजोर मंगल और सूर्य को बल मिलने लगता है जिससे धीरे धीरे व्यक्ति का कॉन्फिडेंस और विल पावर बहुत बढ़ने लगते हैं और व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है, इसके अलावा रोली का तिलक नियमित रूप से लगाने से व्यक्ति में निडरता आती है पराक्रम बढ़ता हैं और दूसरे लोग आप के ऊपर हावी नहीं हो पाते, इसके अलावा भी कुंडली में सूर्य और मंगल से जुड़े अच्छे परिणाम मिलते हैं पर विशेष रूप से आत्मविश्वास विलपावर और पराक्रम बढ़ाने में रोली का तिलक बहुत अच्छा परिणाम देता है।
।। श्री हनुमते नमः।।
अगर आप अपने जीवन से जुडी किसी भी समस्या किसी भी प्रश्न जैसे – हैल्थ, एज्युकेशन, करियर, जॉब मैरिज, बिजनेस आदि का सटीक ज्योतिषीय विश्लेषण और समाधान लेना चाहते हैं तो हमारी वैबसाईट पर Online Consultation के ऑप्शन से ऑनलाइन कंसल्टेशन लेकर अपनी समस्या और प्रश्नो का घर बैठे समाधान पा सकते हैं अभी प्लेस करें अपना आर्डर कंसल्ट करें ऑनलाइन Customer Care & WhatsApp - 9068311666