समान्यतः हम सभी गणेश जी की पूजा करते ही हैं और प्रथम पूज्य होने से प्रत्येक नए कार्य की शुरआत भी गणेश जी की पूजा के बाद ही की जाती है... लेकिन बच्चों के लिए गणेश उपासना का सबसे ज्यादा महत्त्व है और हम सभी को अपने बच्चों को गणेश जी की उपासना से अवश्य जोड़ना भी चाहिए क्योंकि भगवान् गणेश बुद्धि और विवेक के दाता हैं और बिना गणेश जी की कृपा जीवन में विवेक संभव ही नहीं हैं इसलिए विद्यार्थी जीवन में बच्चे अगर नित्य गणेश जी की उपासना करते हैं तो गणेश जी की कृपा से उन्हें तीक्षण बुद्धि की प्राप्ति तो होती ही है और साथ ही सद-विवेक भी मिलता है... इसलिए जो बच्चे नियमित रूप से भगवान् गणेश की उपासना करते हैं करते हैं उन्हें शिक्षा में भी अच्छी सफलता मिलती हैं, बहुत बार देखा जाता है के विद्याध्ययन में बच्चों का मन स्थिर नहीं होता या फिर शिक्षा में अच्छे परिणाम नहीं मिलते तो ऐसे में गणेश जी की नियमित उपासना करने से शिक्षा में बच्चो का मन स्थिर होने लगता है। ज्योतिषीय दृष्टि से भी बुद्धि कारक ग्रह बुध पर श्री गणेश जी का नियंत्रण है इसलिए गणेश जी की पूजा से कुंडली के बुध ग्रह को बल मिलता है जिससे बुद्धि तीक्ष्ण बनती है... इसलिए अपने बच्चों को गणेश जी की उपासना से अवश्य जोड़ना चाहिए।
छोटे बच्चे नियमित रूप से हर बुधवार को मोतीचूर के लड्डू गणेश जी को अर्पित करें और जिन बच्चों के लिए संभव हो वे इसके साथ साथ सामर्थ्यामनसार "ॐ गं गणपते नमः" इस मंत्र का रोज जाप भी करें।
।। श्री हनुमते नमः।।
अगर आप अपने जीवन से जुडी किसी भी समस्या किसी भी प्रश्न जैसे – हैल्थ, एज्युकेशन, करियर, जॉब मैरिज, बिजनेस आदि का सटीक ज्योतिषीय विश्लेषण और समाधान लेना चाहते हैं तो हमारी वैबसाईट पर Online Consultation के ऑप्शन से ऑनलाइन कंसल्टेशन लेकर अपनी समस्या और प्रश्नो का घर बैठे समाधान पा सकते हैं अभी प्लेस करें अपना आर्डर कंसल्ट करें ऑनलाइन Customer Care & WhatsApp - 9068311666