हनुमान चालीसा स्वयं में एक सिद्ध शास्त्र है जिसके नित्य पाठ से श्री हनुमान जी की कृपा तो प्राप्त होती ही है साथ ही हनुमान चालीसा के पाठ से सभी नकारात्मक ऊर्जाएं और कष्ट भी दूर होते हैं.... पर ज्योतिषीय दृष्टि से भी हनुमान चालीसा के पाठ से कुंडली में बनने वाले बहुत से नकारात्मक योगों की शांति हो जाती है।
असल में ज्योतिष में मंगल ग्रह के अधिपति देव "हनुमान जी" हैं इसलिए हनुमान जी की पूजा से हमारी कुंडली का मंगल और मंगल से नियंत्रित होने वाले सभी तत्व संतुलित होते हैं और हनुमान जी की पूजा से कुंडली में मंगल से जुड़े सभी दोषों के दुष्परिणाम भी दूर हो जाते हैं और शनि हनुमान जी की पूजा के लिए "हनुमान चालीसा" सबसे श्रेष्ठ साधन है।
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल नीच राशि में हो, मंगल दुःख भाव में होने से कमजोर हो, मंगल राहु का योग होने के कारण बार बार एक्सीडैन्ट्स होते हों, मंगल कमजोर होने से आपके जीवन में कर्ज की समस्या बनी रहती हो, या मंगल की दशा में नकारात्मक परिणाम मिल रहे हों या किसी भी प्रकार आपकी कुंडली में मंगल कमजो, हो तो ऐसे में हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए इससे आपकी कुंडली का कमजोर मंगल संतुलित होता है और मंगल की दशा में भी अच्छे रिजल्ट्स मिलने लगते हैं
अब शनि के विषय में बात करें तो शनि साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्परिणाम से बचने के लिए भी हनुमान चालीसा का पाठ एक अचूक उपाय है, पौराणिक दृष्टांतों के अनुसार शनि देव हनुमान जी के प्रति वचनबद्ध हैं के हनुमान जी की पूजा करने वाले को मैं साढ़ेसाती और ढैय्या के दौरान कष्ट नहीं दूंगा इसलिए शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या के दौरान अगर आपके जीवन में बहुत अधिक संघर्ष बढ़ रहा हो तो ऐसे में आपको हनुमना चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए हृदयपूर्ण रूप से श्री हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करने से साढ़ेसाती और ढैय्या के दौरान बढ़ रहा संघर्ष और मिल रहे कष्ट बहुत क्षीण हो जाते हैं।
।। श्री हनुमते नमः।।
अगर आप अपने जीवन से जुडी किसी भी समस्या किसी भी प्रश्न जैसे – हैल्थ, एज्युकेशन, करियर, जॉब मैरिज, बिजनेस आदि का सटीक ज्योतिषीय विश्लेषण और समाधान लेना चाहते हैं तो हमारी वैबसाईट पर Online Consultation के ऑप्शन से ऑनलाइन कंसल्टेशन लेकर अपनी समस्या और प्रश्नो का घर बैठे समाधान पा सकते हैं अभी प्लेस करें अपना आर्डर कंसल्ट करें ऑनलाइन Customer Care & WhatsApp - 9068311666