Mobile : +91 9068311666
Whatsapp : +91 9068311666
Address:
Bharat Plaza Complex
Opp. Nai Sarak Basement
Garh Road ,Meerut(UP)
We are having so much request at this time
You can try later or contact us for further discussion.
Mobile : +91 9068311666
Whatsapp : +91 9068311666
चन्द्रमाँ हमारे मन और भावनात्मक गतिविधियों का कारक है इसलिये अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चन्द्रमाँ कमजोर हो तो ऐसे में उस व्यक्ति के जीवन में हमेशा मानसिक शांति की कमी तो बनी ही रहती है साथ ही ऐसा व्यक्ति किसी भी काम को टिक कर नहीं कर पाता मन बहुत चलायमान रहता है और डिप्रेशन भी बहुत जल्दी हो जाता है, कमजोर चन्द्रमाँ वाले बच्चे पढाई में ध्यान नहीं लगा पाते उनकी एकाग्रता बहुत कमजोर होती है। जो लोग विदेश यात्रा या बाहरी क्षेत्रों से जुड़कर काम करना चाहते हैं उनकी कुंडली में चन्द्रमाँ कमजोर होना विदेश यात्राओं में बाधक बनता है। कमजोर चन्द्रमाँ वाले लोगों को कोल्ड कफ, सर्दी से जुडी समस्याएं, सर दर्द और फेफड़ों से जुडी समस्याएं भी रहती है और अगर कुंडली में चन्द्रमाँ कमजोर हो तो ऐसे में चन्द्रमाँ की दशा में भी जीवन एम् बहुत समस्याएं आती हैं संघर्ष बढ़ता है..... तो अगर आपकी कुंडली में भी चन्द्रमाँ कमजोर या पीड़ित होने से आपको भी इन समस्याओं का सामना हो रहा हो या चन्द्रमाँ की दशा में बुरे परिणाम मिल रहे हों तो ये सरल 5 उपाय शुरू करें इससे आपका चन्द्रमाँ मजबूत होगा और चन्द्रमाँ से जुडी सभी समस्याएं आपके जीवन से दूर हो जायेंगी।
ये उपाय करें -
1. ॐ सोम सोमाय नमः इस मंत्र की एक माला जाप रोज करें।
2. हर सोमवार को एक रोटी पर पांच बताशे रखकर गाय को खिलाएं।
3. चाँदी की एक ठोस गोली का पैंडेंट गले में धारण करें।
4. सोमवार को गरीब व्यक्ति को दूध दान करें।
5. मस्तक पर रोज सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाएं।
।। श्री हनुमते नमः।।
अगर आप अपने जीवन से जुडी किसी भी समस्या किसी भी प्रश्न जैसे – हैल्थ, एज्युकेशन, करियर, जॉब मैरिज, बिजनेस आदि का सटीक ज्योतिषीय विश्लेषण और समाधान लेना चाहते हैं तो हमारी वैबसाईट पर Online Consultation के ऑप्शन से ऑनलाइन कंसल्टेशन लेकर अपनी समस्या और प्रश्नो का घर बैठे समाधान पा सकते हैं अभी प्लेस करें अपना आर्डर कंसल्ट करें ऑनलाइन
ऑनलाइन कंसल्टेशन की जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर या वाट्सएप्प नंबर पर भी बात कर सकते हैं
Customer Care – 9027498498
WhatsApp - 9068311666
You may have to extend a helping hand to someone, even if you don’t want to. Be at your tactful best in handling a family member. Professionaly, you are bound to do well. If you are thinking of expanding your business, think big and proceed. You are likely to score over others on the academic front. No problems are foreseen on the financial front.
Find out what 2019 brings into your carrer, finance and love life. Consult our astrologers for all your issues and find out what the new year holds for you. register now to get a consultation.
Sign up and also recieve your 2019 horoscope in your inbox.
DATE OF BIRTH